Rashifal Today: आज इन दो राशियों को होगा धन लाभ, मेष और वृश्चिक रखें सेहत का ख्याल
Dec 29, 2023, 08:56 AM IST
Rashifal Today, 29 December : मेष राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वृषभ राशि के जातकों को आर्थिक समस्या हो सकती है. मिथुन राशि किसी मामले में तनाव रह सकता है. कर्क राशि काम में सफलता के योग बन रहे हैं. सिंह राशि वित्तिय मामले में ध्यान भटक सकता है. कन्या राशि अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करें. तुला राशि सामाजिक संबंधों में मदद करने का मौका मिलेगा. वृश्चिक राशि आज आप स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें. धनु राशि आपके और आपके साथी के बीच प्यार बढ़ेगा. मकर राशि किसी काम के पूरा होने पर प्रसन्नता रहेगी. कुंभ राशि आज निवेश कर सकते हैं. मीन राशि आज आपका पक्ष मजबूत रहेगा. देखिए आज का राशिफल-