Rashifal Today: मेष, सिंह और कन्या जॉब पर जा रहे हैं तो ऑफिस में सावधान रहें
Aug 04, 2023, 08:38 AM IST
Rashifal Today, 4 August 2023: मेष राशि आत्मविश्वास में कमी रहेगी. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है. वृषभ राशि नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. मिथुन राशि के जातक नौकरी में सफलता मिलेगी. कर्क राशि के जातकों के नौकरी में विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. सिंह राशि नौकरी में कठिनाई आ सकती है. कन्या राशि के जातक मन में नकारात्मक प्रभाव से बचें. तुला राशि के जातक व्यर्थ के क्रोध से बचें. वृश्चिक राशि परिवार में शांति बनाए रखें. धनु राशि के जातकों के मन में उतार चढ़ाव रहेगा. मकर राशि वाहन सुख की प्राप्ति आज होगी. कुंभ राशि बातचीत में संतुलित रहें. मीन राशि के आत्मविश्वास रहेगा. देखिए आज का राशिफल-