Rashifal Today: मेष, वृषभ, वृश्चिक होंगे रोमांटिक, मिथुन, सिंह की लाइफ में तीसरे की एंट्री बढ़ाएगी परेशानी
May 25, 2024, 08:45 AM IST
25 May, 2024 Rashifal Today: आज 25 मई 2024 शनिवार का दिन यानि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज का दिन शनि देव का दिन है. दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:54 -12:42 रहेगा. वहीं राहुकाल सुबह 08:52-10:35 मिनट तक रहेगा. तो कैसा रहेगा आज आपका दिन? क्या कहती है आपकी राशि. देखिए वीडियो-