Rashifal Today: मकर और कुंभ राशि वालों के लिए समस्या भरा दिन, मेष, वृषभ, वृश्चिक मीन राशि वालों को मिलेगी तरक्की
Aug 23, 2023, 08:10 AM IST
Rashifal Today for these zodiac sign: कैसा रहेगा आपका दिन , आज 23 अगस्त 2023, बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करी जाती है, आज इनकी कृपा इन राशियों पर बरसेगी इसके साथ सिंह , मेष, मिथुन राशि वालों को होगा धन लाभ , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 23 अगस्त का राशिफल - मेष राशि अपने और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें वृषभ राशि प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है मिथुन राशि संतान संबंधी प्रोब्लम्स को फेस कर सकते है कर्क राशि घरेलू सुख-बाधित रहेगा सिंह राशि पराक्रम रंग लाएगा कन्या राशि मुख रोग के शिकार हो सकते हैं तुला राशि व्यापार की स्थिति लगभग चलती रहेगी वृश्चिक राशि सिर दर्द, नेत्र पीड़ा और अज्ञात भय सताएगा धनु राशि यात्रा में कष्ट संभव है मकर राशि परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे कुंभ राशि यात्रा में कष्ट संभव है मीन राशि किसी परेशानी में पड़ सकते हैं