Rashifal Today: सिंह और तुला राशि की लव लाइफ में सबकुछ होगा शुभ, कुंभ को नहीं मिलेगा प्यार
Oct 08, 2023, 08:48 AM IST
Rashifal Today, 8 october: मेष राशि आज मान सम्मान में वृद्धि होगी. ग्राहक खुश रहेंगे. वृषभ राशि के जातकों को मित्रों का साथ मिलेगा. मिथुन राशि बाजार में नए शत्रु बन सकते हैं. कर्क राशि अस्थमा वाले मरीज अपना ध्यान रखें. सिंह राशि नौकरी पेशे वाले लोगों का दिल किसी सहकर्मी पर आ सकता है. कन्या राशि पढ़ाई में आप किसी काम को लेकर परेशान रह सकते हैं. तुला राशि के जातक अगर प्रेम संबंध है तो शुभ होने वाला है. वृश्चिक राशि नौकरी में काम ज्यादा होगा और चुनौतियां भी आएगी. धनु राशि घऱ के सदस्य काम से प्रसन्न रहेंगे. मकर राशि के जातकों का नौकरी में मन कम लगेगा. कुंभ राशि किसी पर दिल आ सकता है. मीन राशि आत्म विश्वास में बढ़ोतरी होगी. देखिए आज का राशिफल-