Rashifal Today: दशहरे के दिन राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप करें जाप, सारे कष्ट होंगे दूर
Oct 24, 2023, 08:50 AM IST
Rashifal Today, 24 October : मेष राशि के जातक कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें, व्यापार ठीक रहेगा. वृषभ राशि के जातकों को कारोबार में वृद्धि मिलेगी. मिथुन राशि रोजगार प्राप्ति के कार्य सफल होंगे. कर्क राशि मन परेशान रह सकता है. सिंह राशि के जातकों को अच्छी सूचना मिल सकती है. कन्या राशि के जातक अति उत्साही होने से बचें. तुला राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा. वृश्चिक राशि दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. धनु राशि जातक लेन देन में जल्दबाजी न करें. मकर राशि किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. कुंभ राशि खर्चों में वृद्धि होगी. मीन राशि के जातक व्यापार लाभादायक रहेगा. देखिए आज का राशिफल-