Rashifal Today :मेष, वृष सहित इन राशियों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी बंपर सफलता, धन वर्षा से होगा लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

Apr 28, 2023, 08:11 AM IST

Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 28 अप्रैल को शुक्रवार है , आज का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है.. आज किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है , किन राशियों पर भगवान शिव कृपा बरसाएंगे , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 28 अप्रैल का राशिफल - मेष राशि निजी क्षेत्र में काम करते हैं तो आज कुछ नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपकी किस्मत में चार चाँद लगा सकता हैं वृषभ राशि आपका ध्यान अपने काम में कम और प्रेम संबंधों में ज्यादा लगेगा जिस कारण ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं मिथुन राशि आज के दिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे क्योंकि भविष्य की दृष्टि से यह दुष्परिणाम देने वाला होगा कर्क राशि संतान को लेकर मन में परेशानी रह सकती हैं लेकिन इस दौरान जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा सिंह राशि आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति से बातचीत होगी जो आपके जीवन में एक नयी दिशा को दिखा सकता हैं कन्या राशि किसी चीज़ की कुछ समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो उसका शुभ परिणाम आज मिल जाएगा. मन अपेक्षाकृत शांत व संयमित रहेगा तुला राशि कार्यक्षेत्र में अपने से किसी वरिष्ठ व्यक्ति से भेंट हो सकती हैं. व्यापार में भी ग्राहक आपसे संतुष्ट नजर आएंगे वृश्चिक राशि आत्मबल में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा कुछ नया करने का भाव मन में आएगा. घर के किसी काम से बाहर जाना होगा धनु राशि समय ठीक नहीं है. वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. लेन-देन में सावधानी रखें मकर राशि प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय काम बनेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. चिंता रहेगी. जोखिम न उठाएं कुंभ राशि मित्रों के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद होगा तथा बात कहासुनी तक पहुँच सकती हैं मीन राशि सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा लेकिन आप उनसे अपने मन की बात कह नहीं पाएंगे

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link