Rashifal Today : भद्र राजयोग पर इन राशियों की राजा की तरह चमकेगी किस्मत , भाग्य देगा साथ पर बरतें सावधानी

Jun 09, 2023, 08:25 AM IST

Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 09 जून 2023, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी तुला और मकर राशि वाले वाहन चलाते वक्त सावधान रहें तो मीन राशी को आर्थिक मजबूती मिलेगी. , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 09 जून का राशिफल - मेष राशि मां का सानिध्य मिलेगा और धन की प्राप्ति हो होगी वृषभ राशि परिवार का साथ रहेगा. लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है मिथुन राशि कोई बात मन को परेशान करेंगे. बिजनेस में भी चुनौतियों के लिए तैयार रहें कर्क राशि लंबे वक्त से रुके काम पूरे होंगे. विदेश जाने के योग हैं सिंह राशि बिजनेस करते हैं तो आपको अपनी रणनीति में बदलाव पर सफलता मिलेगी कन्या राशि मन खुश होगा. बिजनेस को लेकर आज बिजी रहेगें. तुला राशि भद्र राजयोग का बनना तुला राशि के जातकों को फायदेमंद रहेगा वृश्चिक राशि लाभ के अवसर मिलेंगे. बिजनेस में मुनाफे का दिन रहेगा धनु राशि कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी होगी. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा मकर राशि मन में उलझन होगी. बेकार में गुस्सा ना करें. किसी भी तरह के झगड़े से बचें कुंभ राशि आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में बुध गोचर कर गुड न्यूज देंगे मीन राशि खर्च ज्यादा होगा और भागदौड़ भी ज्यादा करनी होगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link