Rashifal Today : शीतलाष्टमी पर इन राशियों के कष्टों का होगा खात्मा , मिथुन, कर्क, धनु राशि वाले न करें ऐसा नहीं पड़ेगा भरी
May 12, 2023, 08:27 AM IST
Rashifal Today, May 12 2023: आज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. आज वैदिक गणित के अनुसार चंद्रमा मकर राशि में रहने वाले हैं. आज के दिन किस राशि पर मां लक्ष्मी कृपा बरसा रहे हैं. बताते हैं आपको मेष राशि छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो सफल होगा. वृषभ राशि परिवार के साथ पिकनिक प्लान होगा.ऑफिस में आपको संभलकर रहें मिथुन राशि दिन खास है. बिजनेस में कुछ नया करेंगे जो फायदेमंद होगा. कर्क राशि सिर्फ काम के बारें में सोचें. सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने वाली है. मन खुश रहेगा सिंह राशि बिजनेस के लिए अच्छा दिन है.नई डील हाथ लग सकती है कन्या राशि किसी बात को लेकर परिवार के बीच झगड़ा हो सकता है और कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है तुला राशि शाम को किसी से झगड़ा हो सकता है. मांगलिक समारोह में शामिल हो सकते हैं वृश्चिक राशि किसी रिश्तेदार को दिया रुपया आज आपको वापस मिल सकता है धनु राशि मन खुश होगा लेकिन अपनी खुशी को सबके सामने ना दिखायें मकर राशि मानसिक शांति के लिए ध्यान करें. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है कुंभ राशि मन थोड़ा परेशान रह सकता है. परिवार की समस्याएं परेशान करेंगी मीन राशि परिवार में थोड़ा तनाव हो सकता है. जो मन को परेशान करेंगा.