Rashifal Today : इन चार राशियों पर बरसेगी शनि की कृपा, देखिए आज का राशिफल
Jul 01, 2023, 09:13 AM IST
Rashifal Today, July 01 2023 : मेष राशि परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. वृषभ राशि कारोबार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि आय में वृद्धि रहेगी. कर्क राशि आत्मविश्वास में वृद्धि रहेगी . नौकरी में तरक्की का अवसर रहेगा. सिंह राशि खर्च अधिरक रहेगा. कन्या मन प्रसन्न रहेगा. तुला व्यर्थ क्रोध से बचें. वृश्चिक मन प्रसन्न रहेगा. धनु संयत रहे क्रोध से बचें. मकर आत्मविश्वास भरपुर रहेगा. कुम्भ राशि वाणी में मधुरता रहेगी. मीन पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. देखिए आज का राशिफल-