Rashifal Today: सिंह और मीन आज रहें सावधान, देखिए आज का राशिफल
Sep 16, 2023, 09:13 AM IST
Rashifal Today, 16 September : मेष राशि के जातक कहीं बाहर जाना लाभदायक हो सकता है. वृषभ राशि के जातक बहुत ज्यादा न खाएं. मिथुन राशि के जातक कुछ करने से पहले सुनिश्चित करें. कर्क राशि नए घरों में जाना आज शुभ होगा. सिंह राशि के जातक मुस्कुराते रहें. पैसा धन योजना में न लगाएं. कन्या राशि के जातक पैसों को लेकर परेशान हैं तो दोस्त आपकी मदद कर सकेंगे. तुला राशि सरप्राइज प्लान करें. वृश्चिक राशि डरने से आपको दुख हो सकता है. धनु राशि आज अपना ख्याल रखें. मकर राशि के जातक जल्दबाजी करने से बचें. कुम्भ राशि ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा न खाएं पिएं. मीन राशि चालाकी करते हुए लोगों से बचें.