Rashifal Today : इन राशियों पर बरसेगी शिव जी की कृपा , तो मिथुन, कर्क, मीन राशि वाले ना करें ये काम
Jun 12, 2023, 08:18 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 12 जून 2023, सोमवार के दिन भगवान शंकर की कृपा इन राशियों पर बरसेगी तुला राशि वाले वाहन चलाते वक्त सावधान रहें तो कुंभ राशी को आर्थिक मजबूती मिलेगी. , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 12 जून का राशिफल - मेष राशि कार्यस्थल पर आपको डेली वर्क के अलावा कुछ नया काम दिया जा सकता है वृषभ राशि परिवार का साथ रहेगा. लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है मिथुन राशि फैमिली की जिम्मेदारी से कभी भी पीछे न हटें कर्क राशि ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट्स को लेकर आपको अपनी प्रेजेंटेशन देने का मौका मिल सकता है सिंह राशि बिजनेस करते हैं तो आपको अपनी रणनीति में बदलाव पर सफलता मिलेगी कन्या राशि इसके साथ ही परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा तुला राशि भद्र राजयोग का बनना तुला राशि के जातकों को फायदेमंद रहेगा वृश्चिक राशि लाभ के अवसर मिलेंगे. बिजनेस में मुनाफे का दिन रहेगा धनु राशि कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी होगी. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा मकर राशि मन में उलझन होगी. बेकार में गुस्सा ना करें. किसी भी तरह के झगड़े से बचें कुंभ राशि आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में बुध गोचर कर गुड न्यूज देंगे मीन राशि खर्च ज्यादा होगा और भागदौड़ भी ज्यादा करनी होगी.