Rashifal Today : कन्या, वृश्चिक और मकर प्रेम के लिए है अच्छा दिन, देखिए आज का राशिफल
May 04, 2023, 08:38 AM IST
Rashifal Today, May 4 2023 : मेष राशि आज घर से बाहर जाना हो सकता है. आर्थिक मामलों में संयम से काम लें. वृषभ राशि गुरू का सम्मान करें. मिथुन राशि भाई बहन के साथ बनाकर रखें. कर्क राशि के जातक कोई दुर्घटना हो सकती है. सिंह राशि आज कोई सरप्राईज भाई बहन से मिल सकता है. कन्या राशि के जातक जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. तुला राशि के जातक घर में तनाव का वातावरण रहेगा. वृश्चिक राशि प्रेमियों के लिए है खास दिन. धनु राशि के साथियों के संपर्क में रहे. मकर राशि सिंगल लोगों को मिलेगा नया साथी. कुम्भ राशि पढ़ाई के लिए सिरियस है. मीन राशि के जातक किसी जानने से पहले खुशी का संदेश मिलेगा. देखिए आज का राशिफल-