Rashifal Today : मास शिवरात्रि पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत , महादेव के साथ मां दुर्गा करेंगी धन वर्षा
Jun 16, 2023, 08:04 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 16 जून 2023, शुक्रवार के दिन मां दुर्गा जी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी कृपा , मिथुन राशि वाले वाहन चलाते वक्त सावधान रहें तो सिंह और मेष राशी को आर्थिक मजबूती मिलेगी भाग्य देगा साथ , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 16 जून का राशिफल - मेष राशि आज का दिन आपका शानदार रहने वाला है वृषभ राशि आप कार्य की अधिकता के कारण अपने स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे मिथुन राशि आज आपका दिन व्यर्थ की भागदौड़ से भरा रहेगा कर्क राशि स्वास्थ्य में आ रही गिरावट में आज आपको लाभ महसूस होगा सिंह राशि आज का दिन आपका शानदार रहेगा कन्या राशि आज का दिन आप शारीरिक व मानसिक तौर से परेशान रहेंगे तुला राशि आज का दिन आप किसी समस्या में उलझ सकते हैं वृश्चिक राशि घूमने फिरने के दौरान अहम खबर मिलेगी धनु राशि कार्यक्षेत्र में आप कोई नया समझौता कर सकते हैं मकर राशि खान-पान पर नियंत्रण और व्यापार-व्यवसाय में कोई जोखिम ना उठाएं कुंभ राशि आज आप यात्रा आदि पर जाएं तो सावधानी बरतें मीन राशि आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी