Rashifal Today: चंद्र मंगल राशि परिवर्तन पर मीन , मेष और धनु समेत इन राशियों के जातक बचकर रहें
Jun 22, 2023, 08:05 AM IST
Rashifal Today: कैसा रहेगा आपका दिन , आज 22 जून 2023, गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी कृपा से सिंह , मेष , तुला और धनु राशी को आर्थिक मजबूती मिलेगी भाग्य देगा साथ , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 22 जून का राशिफल - मेष राशि आप लोगों से भाईचारा बढ़ाने का प्रयास करेंगे वृषभ राशि आप संस्कारों व परंपराओं पर पूरा जोर देंगे मिथुन राशि आपकी पद में प्रतिष्ठा बढ़ने से आपको खुशी होगी कर्क राशि आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है सिंह राशि कारोबार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी कन्या राशि आपके चारों का वातावरण आनंदमय रहेगा तुला राशि छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते देख रहे हैं वृश्चिक राशि मित्रों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा धनु राशि किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा मकर राशि आप व्यस्त रहने के कारण अपने कामों पर ध्यान नहीं देंगे कुंभ राशि लेकिन आप कार्यक्षेत्र के कामों में सूझबूझ दिखाएं मीन राशि आज कुछ नए लोगो से संपर्क बढ़ाने में कामयाब रहेंगे