Rashifal Today : मीन ,मकर राशियों को नौकरी-कारोबार में आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, भारी धनलाभ के योग
Apr 11, 2023, 08:13 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में हनुमान जी को समर्पित है. आज के दिन बजरंगबली की पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती है आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 11 अप्रैल का राशिफल - धनु राशि आर्थिक तंगी हो सकती है , लेकिन बिजनेस में बड़ी डील मिल सकती है. मकर राशि आज सुनहरा दिन रहेगा , बिजनेस में खूब मुनाफा होगा , रूके काम पूरे होंगे. कुंभ राशि सेहत को लेकर सावधान रहें, मौसम बदल रहा है , जल्दीबाजी में ऑफिस के काम में गड़बड़ हो सकती है मीन राशि बिजनेस में मन मुताबिक फायदा होगा , मन खुश रहेगा , लेकिन कुछ रिश्तों में खटास होगी