Rashifal Today : नवरात्रि के छठे दिन धनु राशि को नौकरी में होगा फायदा तो कुंभ राशि वाले वाद विवाद से बचें
Mar 27, 2023, 08:19 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है , यह दिन मां कात्यायनी को समर्पित है ऐसे में आज सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना की जाती है , आइए जानते हैं सोमवार के दिन किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी - धनु राशि आर्थिक लाभ का दिन है. घर में शांति और आनंद से मन प्रसन्न रखेगा. नौकरी करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा मकर राशि मानसिक रूप से अशांत और असमंजस में होंगे. कोई फैसला करना मुश्किल होगा. तनाव हो सकता है कुंभ राशि ज्यादा संवेदनशीलता परेशान रहेगी. जिद्दीपन हावी होगा. सार्वजनिक रूप से मानहानि नहीं हो इसके लिये वाद विवाद से बचे और प्रोपर्टी और गाड़ी खरीद में सावधान रहे मीन राशि आज का दिन बढ़िया है. विचारों में दृढ़ होंगे और रुके काम पूरे होंगे. दोस्तों या परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं