Rashifal Today : नवमी के दिन धनु राशि की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत मकर राशि को कारोबार में मिलेगा लाभ
Mar 30, 2023, 08:14 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन है , यह दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है आपको बता दें आज गुरुवार के दिन चंद्रमा का संचार मिथुन उपरांत कर्क राशि में होगा , साथ ही रामनवमी पर आज कई शुभ योग बन रहे हैं आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी - धनु राशि अगर कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो वह आज समाप्त हो जाएगा और विजय प्राप्त होगी मकर राशि मकर राशि वालों को आज कारोबार में किए गए बदलावों से भरपूर लाभ मिलेगा कुंभ राशि कुंभ राशि वाले सुबह से ही आज रामनवमी के दिन भक्ति के साथ आनंदित मुद्रा में रहेंगे मीन राशि भगवान राम की कृपा से मीन राशि वालों का वैवाहिक जीवन आज आनंदमय रहेगा