Rashifal Today : मेष राशि प्रॉपर्टी का सौदा करने पर होगा नुकसान , वृषभ, मिथुन और धनु राशि वालों को फायदा मिलने के संकेत
May 14, 2023, 08:12 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 29 अप्रैल को शनिवार है , आज का दिन श्री शनिदेव को समर्पित है.. आज किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है , किन राशियों पर भगवान श्री शनिदेव कृपा बरसाएंगे , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 29 अप्रैल का राशिफल - मेष राशि जीवनसाथी की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हे बाहर घुमाने ले जा सकते हैं वृषभ राशि आज का दिन थोड़ा बिजी दिन होगा. बिजनेस को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है मिथुन राशि परिवार में झगड़ों का अंत होगा. माहौल खुशनुमा रहेगा कर्क राशि अचानक धनलाभ हो सकता है. रूका धन आज मिल सकता है सिंह राशि सेहत को लेकर लापरवाही ना करें. परिवार में झगड़े हो सकते हैं कन्या राशि किस्मत चमकने वाली है, गुड न्यूज मिलेगी तुला राशि तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है वृश्चिक राशि आज संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है धनु राशि धनु राशि के लोगों को आज सतर्क रहना चाहिए मकर राशि विद्यार्थियों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है कुंभ राशि आज के दिन आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है मीन राशि मीन राशि के लोगों का मन आज काफी धार्मिक रहने वाला है