Rashifal Today : महादेव की कृपा से मेष, कन्या और मकर राशि वालों को मिलेगी तरक्की , इस राशि के सर चढ़ बोलेगा प्रेम
May 22, 2023, 08:16 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 22 मई सोमवार का दिन है , आज का दिन महादेव को समर्पित है, आज किन राशियों पर भगवान शंकर की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 22 मई का राशिफल - मेष राशि इस राशि के जातकों का आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक है वृषभ राशि नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों को बेहतर नौकरी मिलेगी मिथुन राशि पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले लोगों को आज लाभ प्राप्त होगा कर्क राशि इस राशि के जातकों का आज का दिन काफी बेहतर रहने वाला है सिंह राशि जॉब में तरक्की के अवसर मिलेंगे संपत्ति में बढ़ोतरी होगी कन्या राशि इन्हें अपने खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है नहीं तो सेहत बिगड़ सकती है तुला राशि बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे लोगों को नए अफसरों की प्राप्ति होगी वृश्चिक राशि संतान पक्ष की ओर से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है धनु राशि इन्हें आज किसी शुभ समाचार की सूचना मिल सकती है मकर राशि आपको अपनी किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा कुंभ राशि किसी पुरानी डील से आज आपको अच्छा लाभ मिल सकता है मीन राशि इस राशि के जातकों का आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है