Rashifal Today : मेष समेत इन राशि वालों के लिए जोखिम भरा दिन , हो सकती है दुर्घटना , बचाव के लिए रखें ये पिली वस्तु
May 11, 2023, 08:21 AM IST
Rashifal Today, May 11 2023: आज 11 मई 2023 का गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन श्री विष्णु को समर्पित होता है. आज के दिन किस राशि पर श्री विष्णु कृपा बरसा रहे हैं. बताते हैं आपको मेष राशि आज आय के साधन बढ़ेंगे. लेकिन मेहनत भी उतनी ही ज्यादा होगी वृषभ राशि आय बढ़ेगी और ट्रांसफर भी हो सकता है. बेकार का गुस्सा हानि करा सकता है मिथुन राशि मन थोड़ा परेशान रहेगा. सेहत को लेकर लापरवाही ना करें कर्क राशि बोलते वक्त 100 बार सोचें. कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है सिंह राशि बाहर के खाने स परहेज करें. सेहत बिगड़ सकती है. मन निराश होगा कन्या राशि पारिवारिक समस्या से परेशान रहेंगे. मन अशांत होगा. प्रोपर्टी के मामले में फायदा हो सकता है तुला राशि गुस्से से बचें. मन में निराशा के भाव होंगे. स्वभाग चिड़चिड़ा होगा वृश्चिक राशि पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. कारोबार पर ध्यान देना जरूरी है धनु राशि मन खुश होगा लेकिन अपनी खुशी को सबके सामने ना दिखायें मकर राशि मानसिक शांति के लिए ध्यान करें. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है कुंभ राशि मन थोड़ा परेशान रह सकता है. परिवार की समस्याएं परेशान करेंगी मीन राशि परिवार में थोड़ा तनाव हो सकता है. जो मन को परेशान करेंगा.