Rashifal Today: वृश्चिक राशि दोपहर के बाद आने वाली है समस्या, कुंभ और मेष को होगा फायदा
Oct 05, 2023, 08:35 AM IST
Rashifal Today, 5 October: मेष राशि व्यापार में आज दोपहर लाभ होगा. वृषभ राशि पढ़ाई को लेकर सिरियस रहेंगे. मिथुन राशि सभी आपका सम्मान करेंगे. कर्क राशि ज्यादातर समय मित्रों के साथ बिताएंगें. सिंह राशि के जातक बाजार में अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहे. कन्या राशि के जातक अगर सिंगल है तो आज बातचीत शुरू हो सकती है. तुला राशि के जातक परिवार की स्तिथि अच्छी रहेगी. वृश्चिक राशि दोपहर में पेट की समस्या परेशान करेगी. धनु राशि पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होगा. मकर राशि आज मानसिक रुप से किसी बात की चिंता आपको सताएगी. कुंभ राशि घर के वास्तु का ध्यान रखें. मीन राशि आज का दिन अच्छा रहने वाला है. देखिए आज का राशिफल-