Rashifal Today: इन तीन राशियों के लिए दिन रहेगा परेशानी भरा, देखिए आज का राशिफल
Jul 20, 2023, 08:39 AM IST
Rashifal Today, 20 july 2023: मेष राशि आज का दिन उथल पुथल वाला रहेगा. वृषभ राशि के जातकों आज आप परेशान रहेंगे. मिथुन राशि के जातक प्रमी जोड़ों के बीच कड़वाहट पैदा होगी. कर्क राशि के जातक आज का दिन ठीक नहीं रहेगा. सिंह राशि के जातक आज का दिन मिल जुला रहेगा. कन्या राशि किसी अनजान के साथ कहा सुनी हो सकती है. तुला राशि संयम के साथ काम लें. वृश्चिक राशि वैवाहिक जीवन में संकट आ सकता है. धनु राशि जीवन सूना सा लगेगा. मकर राशि के जातक काम में अड़चन आएगी. कुम्भ राशि आपका मन उदास रहेगा. मीन आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. देखिए आज का राशिफल