Rashifal Today: शुक्र गोचर इन राशियों के लिए ला रहा संकट, मेष, कन्या, धनु, मीन राशि वाले रहें सावधान
Jul 07, 2023, 08:11 AM IST
Rashifal Today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 07 जुलाई 2023, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी जी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी इसके साथ मिथुन राशि वालों को होगा धन लाभ , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 07 जुलाई का राशिफल - मेष राशि सेहत को लेकर सतर्क रहें आत्मविश्वास को बनाएं रखे वृषभ राशि वर्कप्लेस पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है मिथुन राशि पैतृक सम्पति से जुड़े विवाद आपके पक्ष में आएंगे कर्क राशि वर्कस्पेस पर आप किसी पर विश्वास न करें सिंह राशि बिजनस में कोशिश करें कि किसी नये कार्य की शुरुआत न करें कन्या राशि वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क आपकी सैलरी इनक्रीस करवा सकता है तुला राशि तीर्थ यात्रा पर जाने के प्लानिंग बन सकती है वृश्चिक राशि वर्कप्लेस पर आपका दिन मौज-मस्ती भरा रहेगा धनु राशि चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदार मदद करे मकर राशि ऑफिस में इंक्रीमेंट मिल सकता है. परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा कुंभ राशि परिवार की तरफ से आर्थिक सहयोग रहेगा. कोई नया मेहमान घर आएगा मीन राशि दिन शानदार है. मन में अधिक कमाने के नए विचार आएंगे