Rashifal Today: सिंह और धनु के लिए आज रहेगा शुभ दिन, बन रहे हैं तीन संयोग
Nov 29, 2023, 08:46 AM IST
Rashifal Today, 29 November: मेष राशि आज कोई रुका हुआ कार्य बनेगा. वृषभ राशि आज का दिन सुख शांति से बितेगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. मिथुन राशि आज हर मामले में संभल कर रहें. कर्क मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सिंह राशि धन लाभ होगा. कन्या राशि भाग्य साथ देगा. कार्य समय पर पूरे होंगे. तुला राशि आज आपके लिए लाभ का दिन है. वृश्चिक राशि आज का दिन बेहद खास है. धनु राशि ऑफिस में आपकी तारीफ होगी. मकर राशि और कुंभ राशि आर्थिक लाभ होगा. मीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा. देखिए आज का राशिफल-