Rashmi Desai: 37 साल की उम्र में रश्मि देसाई के देसी लूक पर आया लोगों का दिल,बार बार देख रहे हैं लोग
Sep 14, 2023, 13:59 PM IST
Rashmi Desai: सोशल मीडिया (Social Media) पर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया. जिसमें उन्होंने सफेद रंग (Rashmi Desai look) की साड़ी पहन रखी है. और पिंक ब्लाउज में वो कमाल की लग रही है. रश्मि ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है. स्माईल + साड़ी. रश्मि के लूक को देखने के बाद लोग कमेंट्स में दिल वाले इमोजी भेज रहे हैं. देखिए वीडियो-