Ratan Raajputh माया नगरी छोड़ टीवी इंडस्ट्री के ये एक्ट्रेस खेतों में कर रही है काम
Jul 08, 2022, 14:26 PM IST
कभी टीवी की दुनिया में पहचान बनाने वाली रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों ग्लैमर की दुनिया से दुर गांव में है. माया नगरी को छोड़ वो खेतों में काम कर रही है. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा अकसर लोग पूछते हैं.. क्यों घुमती हूं मैं गांव? क्यों रंगती हूं अपने पैरों को मिट्टी से? .. क्योंकि इस मिट्टी में ही तो बसा है कला का भंडार.. ये मिट्टी ..ये गांव मुझे कहानियां सुनाते हैं.. नये-नये चरित्रों में ढलना सिखाते हैं,एक बहतरीन कलाकार औरउम्दा इंसान बनाते हैं. Taste the soil Save the soil