Rajasthan News : गार्डन में घूम रहा था जहरीला सांप, पकड़ा तो इंसान जितनी बड़ी थी हाईट
Apr 20, 2023, 21:20 PM IST
Rajasthan News : शहर के जाने-माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ तथा एकेएच के पूर्व पीएमओ डॉ. प्रदीप शारदा के उदयपुर रोड स्थित फार्म हाउस में 6 फीट लंबा इंडियन रेटल स्नेक मिला है. बगीचे में सांप दिखाई देने के बाद डॉ. शारदा ने इसकी सूचना पर्यावरण प्रेमी सुरेन्द्र सिंह बर को दी. सूचना पर ब्यावर पहुंचे सुरेन्द्र सिंह ने सुरक्षित रूप से सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में आजाद कर दिया. सुरेन्द्र सिंह के अनुसार उक्त सांप इंडियन रेटल स्नेक था जो गर्मी के दिनों में अक्सर बिलो से बाहर आ जाते हैं. जानकारी मिली है कि सांप डॉ. शारदा के घर के एक कमरे के कोने में बैठा था, जो गर्मी के कारण बाहर निकलकर बगीचे में आ गया. देखिए वीडियो-