Jodhpur: रविंद्र सिंह भाटी ने डॉक्टर से सीखा, अचानक हार्ट अटैक आएं तो CPR लेकर कैसे बचें, देखें Video
Fri, 16 Jun 2023-9:52 pm,
Jodhpur News : आजकल हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ा रहे हैं. कभी शादी में डांस करते हुए हार्ट अटैक, तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते हुए. ऐसे में सीपीआर की जानकारी आम लोगों को भी होनी चाहिए. रविंद्र सिंह भाटी ने आज सीपीआर की ट्रेनिंग ली. रविंद्र सिंह भाटी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा आज महात्मा गांधी अस्पताल में CPR संबंधित जानकारी प्राप्त की , पूरे राजस्थान में एक मात्र सेंटर है वो भी हमारे यहाँ है. मेरा निवेदन रहेगा आम जन से की इस सेंटर से मुफ़्त CPR ट्रेनिंग ले ताकि आप अपने आस पास किसी की जान बचा पाएँ , किसी को जीवन दान दें सके. अचानक हार्ट अटैक आएं तो CPR लेकर कैसे बचें. देखिए वीडियो-