RBI ने 2 हजार के नोट जमा और बदलवाने की अवधि बढ़ाई, जानें कब तक का है समय
Sep 30, 2023, 18:43 PM IST
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट जमा और बदलवाने की मियाद बढ़ा दिया गया है. अब 7 अक्टूबर ( OCTOBER )तक बैंकों ( Banks )में 2 हजार के नोट लोग जमा करा सकेंगे. 29 सितंबर ( 29 September ) तक बैंकों में 96 प्रतिशत 2 हजार के नोट जमा हुए हैं. 0.14 लाख करोड़ 2 हजार के नोट सर्कुलर में बचे हुए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India )ने नई गाइडलाइन जारी की है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-