2 हजार का नोट वापस लेगा RBI लेकिन ये नोटबंदी नहीं है, पूरा मामला समझिए
May 19, 2023, 20:24 PM IST
RBI will withdraw Rs 2000 Note : रिजर्व बैंक ने अब 2000 के नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. आरबीआई ने शुक्रवार शाम को गाइलाइन जारी करते हुए बताया है कि अभी यह भारतीय करंसी के तौर पर यह बना रहेगा. आरबीआई के अनुसार, 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था. बता दें कि साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार के नए नोट लेकर आया था. 2 हजार नोट बंद करने का मामला नोटबंदी से कैसे अलग है. देखिए पूरा मामला-