RBSE 10TH Result Rechecking after 10th board result know how to apply
Jun 21, 2022, 14:08 PM IST
अगर 22 जून तक आवेदन नहीं कर पाते है तो भी चिंतित होने की जरुरत नहीं है. विलंब शुल्क के साथ उसके बाद भी कुछ दिनों तक आवेदन कर सकते है. रेचेकिंग के लिए प्रति विषय सामान्य शुल्क 300 रुपए है तो वहीं विलंब होने पर प्रति विषय 600 रुपए शुल्क लगेगा..