RBSE 12th Topper: अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित में 100 में से 100, टोंक की बेटी श्रेयांशी ने किया कमाल
May 20, 2024, 20:34 PM IST
RBSE 12th Topper: टोंक (Tonk News) जिले में पीपलू निवासी श्रेयांशी त्रिपाठी ने 12 वीं विज्ञान वर्ग में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. श्रेयांशी के अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं हिंदी, केमिस्ट्री विषय में 99 अंक प्राप्त किए हैं. श्रेयांशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, सहित परिजनों और गुरुजनों को दिया है. श्रेयांशी ने यह सफलता करीब 12 से 13 घंटे प्रतिदिन अध्ययन करके हासिल की है. देखिए वीडियो-