REET में डमी के साथ असली अभ्यर्थी पकड़ा उधर लाखों मिन्नतों के बाद भी नहीं मिली एंट्री
Jul 24, 2022, 13:29 PM IST
कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच राजस्थान में रीट की पहली पारी और दूसरी पारी के पहले चरण की परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हो गई , और दूसरे चरण की पहली पारी की परीक्षा भी शुरू हो गई है ..... पहले चरण की परिक्षा अच्छे से कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी कराई गई ...