REET Exam 2022 रीट परीक्षा से पहले उदयपुर में कलेक्टर ने लिया जायजा
Jul 22, 2022, 21:13 PM IST
राजस्थान में रीट परीक्षा को सफल बनाने को लिए प्रशासन बेहद सतर्क है. उदयपुर में भी रीट परीक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा... परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. एक तरफ प्रशासन जहां परीक्षा देने पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के रुकने और खाने की व्यवस्था कर रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ परीक्षा के पारदर्शी आयोजन को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी बरते हुए हैं. कलेक्टर ताराचंद मीणा खुद तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.