REET Exam 2022 पुलिस ने बताया रीट पेपर को लेकर सवाई माधोपुर में क्या है इंतजाम
Jul 22, 2022, 21:00 PM IST
राजस्थान में हो रहे रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. इस बार नकल न हो इसके लिए प्रशासन पूर जोर कोशिश में लगा हुआ है. बता दें कि सवाई माधोपुर के 15 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली रीट परीक्षा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी परीक्षा केंद्रों पर इस बार सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा ने बताया कि 8 से 10 पुलिसकर्मी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तैनात किए जाएंगे. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर SHO सहित अन्य पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे.