REET Exam : थमेगा रीट भर्ती विवाद , रीट लेवल 2 में कई हजार पद बढ़ने के संकेत
Jan 24, 2023, 13:19 PM IST
REET Exam : राजस्थान में आगामी विधान (Rajasthan vidhansabha election) सभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों (Rajasthan politics)में गर्मा गर्मी का माहौल है , ऐसे में पेपर लीक (Paper leak case )मामले के साथ राजस्थान शिक्षक भर्ती विवाद (REET vacancy) भी थमने का नाम नहीं ले रहा है ... तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार रीट विवाद थम सकता है क्योंकि रीट लेवल 2 में कई हजार पद बढ़ने के संकेत मिले हैं