Reet Paper Leak 2021 : पेपर लीक मामले में पुलिस 2 साल से फरार वांटेड महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
Mar 15, 2023, 14:10 PM IST
Barmer News: रीट भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर फर्जी अभ्यर्थियों को बैठाकर परीक्षा दिलाने के मामले में 2 साल से फरार चल रही एसओजी की वांटेड महिला आरोपी को धोरीमन्ना थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम अब आरोपी महिला द्रौपदी को एसओजी को सुपुर्द करने के लिए जयपुर रवाना हुई है. जानकारी के अनुसार, रीट भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में उदाराम के साथ मिलकर पेपर लीक किया और अभ्यार्थियों से लाखों रुपये की वसूली कर उनके स्थान पर फर्जी अभ्यर्थियों को बिठा कर परीक्षा दिलवाई. इस पूरे मामले को लेकर गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर में 402/2021 दर्ज मामले में आरोपी द्रौपदी विश्नोई पिछले 2 साल से फरार चल रही थी एसओजी व पुलिस की टीमें लगातार द्रौपदी तलाश कर रही थी और बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक ने ₹500 का इनाम भी घोषित कर रखा था.