Reet Paper Leak Case रीट पेपर लीक मामले में डीपी जारोली को क्लीन चिट किरोड़ीलाल मीणा
Jul 08, 2022, 11:40 AM IST
Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक मामले में डीपी जारोली को क्लीन चिट | Kirodi Lal Meena
#reetpaperleak #kirodilalmeena #breakingnews
रीट पर्चा लीक को लेकर एक बार फिर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सवाल उठाए हैं..। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारोली को एसओजी की क्लीन चिट पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अगर जारोली क्लीन हैं, तो सरकार ने डीपी जारोली को बर्खास्त क्यों किया था ? बर्खास्तगी के बाद जारोली ने खुद मानी थी राजनीतिक संरक्षण की बात। किरोड़ी ने कहा कि इससे स्पष्ट, कि जारोली की रीट पेपर लीक में भूमिका थी..। किरोड़ी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने जारोली को इसलिए क्लीन चिट दी, ताकि बड़े मगरमच्छ ना पकड़े जाएं ..। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब परीक्षा पूरे प्रदेश में 25 सितंबर को होनी थी...तो फिर उसके पहले यानि 24 सितंबर को जारोली शिक्षा संकुल में क्या कर रहे थे ? किरोड़ी ने पूछा, आखिर इस क्लीन चिट का राज क्या है ?