REET Exam : एक महीना आगे खिसक सकती है REET भर्ती !
Dec 11, 2022, 19:03 PM IST
REET Exam : राजस्थान में 46,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती तय समय पर होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं . शिक्षा विभाग ने अभी तक टीचर्स भर्ती की विज्ञप्ति यानी नोटिफिकेशन () ही जारी नहीं की है. REET अभ्यर्थियों का यह इंतजार कितना लंबा होगा ? क्या भर्ती परीक्षा आगे खिसकेगी ? क्या रीट लेवल-2 में घटाए गए 6 हजार पद फिर से बढ़ेंगे ? ऐसे कई सवाल हैं जो अभ्यर्थियों में गोते लगा रहे हैं. इस मामले में उपेन यादव का क्या कहना है. यहां देखिए पूरी खबर