Reodar Chunav Result: रेवदर से जीते मोतीराम कोली, बीजेपी के जगसीराम कोली को हराया
Dec 03, 2023, 19:16 PM IST
Reodar Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान की रेवदर सुरक्षित विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पिछले चुनाव के विजेता जगसीराम कोली को मैदान में उतारा. कांग्रेस प्रत्याशी मोतीराम कोली ने जीत हासिल की. जीतने के बाद मोतीराम कोली ने कहा कि ये जीत 36 कौम के लिए है.