जयपुर के 19 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड, देखिए किसको कितना मिला, और कितना खर्च हुआ
Dec 30, 2022, 18:16 PM IST
Jaipur News : राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) है. चुनाव होने से पहले हर विधायक कई तरह के वादे करता है. विधायकों को सरकार विकास के काम करवाने के लिए पैसे (Rajasthan Mla Fund) देती है तो ये पैसा उनसे खर्च तक नहीं होता. जयपुर (Jaipur MLA) के 19 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड देखिए. खाचरियावास, महेश जोशी, सतीश पूनिया जैसे कई विधायकों को कितना पैसा मिला, और कितना खर्च किया. देखिए पूरी रिपोर्ट-