Republic Day: कर्तव्य पथ पर सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता, देखें वीडियो
Republic Day: सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों के दस्ते की कमान डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खीची ने की. BSF के शाही ऊंट राजस्थान और गुजरात सीमा पर कुख्यात तस्करों और चरमपंथियों का सफलतापूर्वक पता लगाने में सहायक रहे हैं. भारत में G-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा भी BSF ऊंट दल के प्रदर्शन की सराहना की गई थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-