Attari Wagah Border: अटारी बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का जश्न, सरहद से पिंकसिटी तक भारत माता का जयघोष
Sat, 27 Jan 2024-10:47 am,
Attari Wagah Border: आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान अटारी सरहद पर बनी गैलरी में पहुंच तिरंगा फहराने की रस्म को अदा किए. इसी के साथ ही देश ( Country ) को पाकिस्तान के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अटारी बॉर्डर ( Attari Border ) पर गणतंत्र दिवस की शुरुआत हुई. इस दौरान जवानों ( Soldiers ) ने एक दूसरे को बधाई दी और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-