Republic Day: लोक निर्माण की झांकी में नए संसद भवन को बखूबी किया गया प्रदर्शित

Jan 26, 2024, 15:50 PM IST

Republic Day: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ( Central Public Works Department ) की झांकी में सेंट्रल विस्ट्रा की थीम ( Theme of Central Vista ) देखने को मिली. इसमें नए संसद ( new parliament ) के पूरे हिस्से और नव स्थापित नेता सुभाष जी के प्रतिमा ( Statue of newly established leader Subhash ji ) को बखूबी प्रदर्शित किया गया है. संस्कृति मंत्रालय की झांकी में बौद्ध, जैन संतों के संवाद को थीम में शामिल किया गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link