सावन के पहले सोमवार में बीकानेर के शिवालयों का बदला नज़ारा
Jul 18, 2022, 14:32 PM IST
सावन के पहले सोमवार मे बीकानेर के सभी शिवालयों मेंभक्तो का तांता लगा रहा है। भक्त भगवान शिव को रिझाने के लिए रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना कर रहे है। वहीं आज नाग पंचमी होने से आज का दिन धार्मिक रूप से खास मना जाता है