जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर जाट समाज में हुए दो फाड़! किसके हाथ में होगी कमान?
Feb 03, 2024, 16:44 PM IST
Rajasthan News: जाट आरक्षण से जुड़ा मामला. जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर जाट समाज में दो फाड़. जयचौली में जाटों का महापड़ाव जारी,आज शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया गया. वहीं दूसरी जाट महापंचायत आज भरतपुर मुख्यालय पर. इस महापंचायत का पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने आह्ववान किया है. विश्वेन्द्र सिंह महापंचायत को सम्बोधित करेंगे. आज आंदोलन की दिशा तय होगी. किसके हाथ मे रहेगी कमान.