Right To Health का अनोखा विरोध, महिला डॉक्टर बेचने लगी गोलगप्पे
Mar 26, 2023, 18:24 PM IST
Right To Health Protest : खीचड़ हॉस्पिटल की जगह 'खीचड़ पुचका भंडार' . सही सूना आपने राजस्थान में डॉक्टर्स राइट टू हेल्थ कानून का विरोध कर रहे हैं. शहर के सभी निजी अस्पतालों में ताले लटके हुए हैं. वहीं सीकर में अनोका प्रदर्शन देखने को मिला. डॉक्टर अनिता खीचड़ ने अपने खीचड़ हॉस्पिटल पर ताला लगाकर सड़क पर ‘खीचड़ पुचका भंडार’ खोल लिया है. इसके साथ ही डॉक्टर ने पोस्टर में लिखा कि पहले यहां डिलीवरी, ऑपरेशन, नसबंदी जैसे काम होते थे लेकिन अब मीठे-खट्टे पुचके, तीखे पुचके और दही वाले पुचके बेचे जाते हैं. वहीं डॉक्टर ने आखिर में लिखा है अनीता पुचके वाली, पूर्व डॉक्टर