Right To Health Bill Protest : चिकित्सा मंत्री Parsadi Lal Meena का बड़ा बयान, वापस नहीं लिया जाएगा बिल

Mar 28, 2023, 13:45 PM IST

Right To Health Bill Protest : राजस्थान में गहलोत सरकार के राइट टू हेल्थ बिल का जमकर विरोध डॉक्टर्स द्वारा किया जा रहा है. डॉक्टर्स ने जयपुर में धरना प्रदर्शन किया. वहीं अब प्रदेश सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बडा बयान देते हुए कहा कि राइट टू हेल्थ बिल (Right To Health Bill) वापस नहीं लिया जाएगा चिकित्सक अपने धर्म का पानल करें. मंत्री ने कहा कि जनता के कानू का विरोध करना गलत है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि रेजीडेंट्स का हड़ताल को समर्थन देना गलत है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link