Right To Health Bill : कल से काम पर लौटेंगे रेजीडेंट डॉक्टर्स, मरीजों की परेशानी होगी खत्म!
Mar 30, 2023, 00:16 AM IST
Right To Health Bill, Jaipur News : RTH आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. संपूर्ण कार्यबहिष्कार पर चल रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स ने खत्म किया कार्य बहिष्कार का निर्णय. सरकार स्तर पर बातचीत के बाद सभी रेजिडेंट्स ने काम पर लौटने का बड़ा निर्णय लिया है. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स SMS समेत अन्य अस्पतालों में कल सुबह से सेवाओं को संभालते हुए नजर आएंगे. देखिए वीडियो-